सस्तें दामों पर ऑनडिमांड़ हथियार सप्लाई करनें वालें गैंग के तीन अंतर्राज्यीय सदस्य गिरफ्तार, पिस्टल और तंमचे बरामद
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना/अनूप सिन्हा)।
थाना हापुड देहात पुलिस ने चैकिंग के दौरान अवैध हथियार सप्लाई करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जें से दो पिस्टल, पांच तंमचे, कारतूस व बाईक बरामद की।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बदमाशों की सूचना पर दोमयी मार्ग पर चैकिंग अभियान चलाया,तभी उन्हें बाईकसवार तीन युवक संदिग्ध हालत में आते हुए दिखाई दिए। उन्होनें तलाशी में हथियार बरामद किए।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाश अवैध हथियार सप्लाई करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्य अली अहमदपुर जेवर ,गौतमबुद्धनगर निवासी आकाश, हरीश और बैलाना जनपद बुलंदशहर निवासी मोहित है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश तमंचे को 57 हजार रूपये व पिस्टल को 50 हजार 1 लाख रूपये में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे तथा वे ऑनडिमांड़ हथियारों को सप्लाई करते थे ।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश जनपद बुलन्दशहर से अवैध शस्त्रों को सस्ते दामों में खरीदकर हरियाणा व अन्य जनपदों / राज्यों में अच्छे दामों में बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे।
4 Comments