हापुड़
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुधाकर सिंह कश्यप के नेतृत्व में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम अपर जिलाधिकारी श्रद्घा शांडिल्यायन को ज्ञापन सौंपा। जिसमें नेता स्व.मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा लगाने की मांग उठाई।
महामहिम राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि कश्यप समाज के लोगों की आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया, कि स्व.मुलायम सिंह यादव की पांच फुट की प्रतिमा गांव उपैड़ा या हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की आनंद विहार आवासीय कालोनी में स्थित लोहिया पार्क में लगाई जाये।
उन्होंने कहा कि गांव उपैड़ा या लोहिया पार्क में स्व.मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा लगाने हेतु भूमि आवंटित करने के लिए सम्बंधित अधिकारी को आदेश पारित करने की मांग की।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जाखड़़,ललित सिंह एड.पुरुषोत्तम वर्मा एड.,रविन्द्र यादव,संजय यादव,संजय गहलौत,अर्जुन जाटव, कुंवर पाल यादव, पीयूष मंडौठिया, शालू जौहरी, इकबाल कुरैशी आदि उपस्थित थे।
6 Comments