हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के एक मौहल्लें निवासी नाबालिग को हापुड़ के ही एक युवक ने अपहरण कर शादी का झांसा देकर दिल्ली में ले जाकर रेप किया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बताया कि 14 दिसंबर को उसकी नाबालिग पुत्री बाजार से सामान खरीदने के लिए गई थी। देर शाम तक पुत्री घर वापस नहीं लौटी तो पीड़ित और उसके परिजन ने तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान परिजनों को पता चला कि उसे एक युवक अपहरण कर अपने साथ ले गया। उसने बेटी को दिल्ली ले जाकर किराए के मकान में रखा। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश की। पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया।
पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि उसे मोहल्ला कोटला सादात निवासी अरबाज अपहरण कर ले गया। आरोपी ने उसे दिल्ली में किराए के मकान में रखा। उसे शादी करने का झांसा देकर रेप भी किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
सीओ सिटी अशोक सिसौदिया ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।
3 Comments