हाईवें स्थित ढाबे व होटलों पर सड़क किनारे खड़े वाहनों से तेल चोरी करनें वालें गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार,300 लीटर डीजल व तेल बरामद
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना धौलाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान सड़क व ढाबे/होटलों आदि के किनारे खड़े वाहनों से तेल चोरी करने वाले गिरोह के 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक गाडी आयशर कैन्टर, अवैध शस्त्र, 300 लीटर डीजल एवं तेल चोरी करने के उपकरण बरामद किए।
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि
थाना धौलाना पुलिस पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान सड़क व ढाबे होटलों आदि के किनारे खड़े वाहनों से तेल चोरी करने वाले गिरोह के तीन बदमाशों समानू निवासी अलवीनगर, पिलखुवा ,अफजाल, ग्राम देहरा, धौलाना व राहत निवासी ग्राम पिपलेडा धौलाना को देहरा नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से कैन्टर, तमंचें, 300 लीटर डीजल एवं तेल चोरी करने के उपकरण बरामद हुए हैं।
पूछताक्ष का विवरण:- गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो बताया कि हम लोग डीजल चोरी का काम करते हैं तथा सडक किनारे खड़ी गाडियों से डीजल चोरी करते हैं तथा निकाले गये डीजल को बाल्टियों व पाईप द्वारा ड्रम मे भरते हैं बाद में इस तेल को बेचकर हम पैसा कमाते हैं।
7 Comments