News
पुलिस ने किया चोरी का खुलासा ,दो बदमाश गिरफ्तार, चोरी के 25 हजार रूपये , 8 मोबाइल बाईक बरामद,
हापुड़।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने चैकिंग के दौरान बाईकसवार दो चोरों को गिरफ्तार कर 25 हजार रूपये , चोरी के 8 मोबाइल फोन व चाकू तथा दिल्ली से चोरी की गई मोटर साइकिल बरामद की हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक शीलेष कुमार ने बताया कि पुलिस ने हापुड़ के ग्राम पीरनगर सूचना के पास से चैकिंग के दौरान बाईकसवार दो चोरों सोनू चौधरी निवासी सतौनी थाना बहादुरगढ़ व सुभाष निवासी शिवनगर गढ, हापुड़ को गिरफ्तार कर पीरनगर की तीन चोरियों का खुलासा किया है।
उन्होंने बताया कि चोरों के पास से 25 हजार रूपये , चोरी के 8 मोबाइल फोन व चाकू तथा दिल्ली से चोरी की गई मोटर साइकिल बरामद हुई है।
5 Comments