fbpx
ATMS College of Education
News

कॉलेज में विराट कवि सम्मेलन का आयोजित,कवियों व विजयी छात्राओं को किया सम्मानित

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

ए .के. पी. इंटर कॉलेज में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम अध्यक्ष डा. अनिल बाजपेई एवं मुख्य अतिथि योगेश भारती गोयल ने दीप प्रज्वलन करके कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया।

कॉलेज की प्रधानाचार्य अर्चना गौतम, हिंदी विभाग की प्रवक्ता रानी सिन्हा,सरोज रानी,नीतू,प्रेरणा,किरण राजकुमारी ने सभी कवियों को पुष्पगुच्छ एवं सम्मानपत्र भेंटकर सम्मानित किया।

प्रख्यात कवि डा अनिल बाजपेई ने पढ़ा, एक मां का अरमान है बेटी,
पिता के लिए जहान है बेटी,
हौसलों के पंख दो इनको, कल्पना चावला की उड़ान है बेटी।

डा मंजीत सिंह अवतार ने पढ़ा,
नारी अनुपम है, अनमोल है, महान है,
नारी समस्त जग में अमिट पहचान है,,
नारी तू शक्ति का अहसास है,
अनेक होने पर भी खास है,,

ओजस्वी कवि एडवोकेट राजकुमार सिसोदिया ने पढ़ा। सुन लै री मातु मोरी,तोंते कहे तेरी छोरी,
मैया तोरों नाम सारे जग में कराऊंगी।
अबकि जन्म मोहे,बिटियाँ का रूप दे तू,
मैया तेरी गोदी को खिलौना बन जाऊंगी

इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी छात्राओं को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

अखिल भारतीय साहित्यालोक के पदाधिकारियों के द्वारा काव्यपाठ प्रतियोगिता में कक्षा 11 की तनिषा ,शेंकी,खुशी को क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।कक्षा 12 की अनामिका मुद्गल,वानिया अंसारी, संयुक्त रूप से प्रथम,सलोनी,द्वितीय,मुस्कान तृतीय स्थान ,से सम्मानित किया गया।

निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 10 की वर्षा,दीपिका, सुभारती,कक्षा 11की नेहा,तनु,अलीशा, को क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान से सम्मानित किया गया।सुलेख प्रतियोगिता में कक्षा 6 की तीक्षा,दृष्टि,मानसी,कक्षा 7की भूमिका,अंशिका, हनी,कक्षा 8की आकांक्षा,मारिया खान,पूजा एवं पलक क्रमशः प्रथम,द्वितीय तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य अर्चना गौतम ने कहा बच्चों को प्रेरणा देने के लिए कविता एवं साहित्य का बहुत बड़ा योगदान है।स्कूल कॉलेज में समय समय पर इस तरह के आयोजन प्रेरणा प्रदान करने वाले होते हैं।
कवि सम्मेलन का संचालन रानी सिन्हा ने किया।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page