News
सरकारी स्कूल में मनाया गया विजयदशमी का पर्व ,रावण का फूंका पुतला
हापुड़ । सिम्भावली के कंपोजिट स्कूल राजपुर में शिक्षकों व बच्चों ने विजयदशमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौकें पर रावण का फूंककर बुराई को समाप्त करनें की शपथ ली।
जानकारी के अनुसार सिम्भावली के
कंपोजिट स्कूल राजपुर में असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक विजयदशमी का पर्व (रावण दहन) बच्चों के साथ मिलकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
इस मौकें पर प्रधानाध्यापक बिजेंद्र कुमार , गंगाशरण , अनीता (स.अ),मीनू पाल , सुमित यादव ,सोनी सैनी आदि मौजूद थे।
8 Comments