जाट संगठन ने मनाई शहीदें ए आजम भगत सिंह की जंयती
हापुड़। अखिल भारतीय जाट जनजागृति संगठन के तत्वाधान में शहीदे आजम सरदार भगत सिंह जी की 115 वी जयंती चंडी रोड रामकिशन मार्किट कैम्प कार्यालय पर धूम-धाम से मनाई गई।
संगठन के राष्ट्रीय महासचिव व राष्ट्रीय युवा प्रभारी मनोज तेवतिया जी ने सरदार भगत सिंह जी की जीवनी पर प्रकाश डाला और बतलाया कि सरदार भगत सिंह जी का जन्म 28 सितंबर 1907 में पाकिस्तान के पंजाब के लयालपुर जिले की तहसील जरन वाला के बंगा चक में हुआ था भगत सिंह जी दोनों देशों के हीरो थे उन्हें जलियांवाला बाग हत्या कांड से दिल व दिमाक पर गहरा सदमा पहुचा और बचपन से ही देश आजाद कराने का जनून सर कि चढ़ कर बोलने लगा सरदार भगत सिंह जी ने अंधी, बहरी व गूँगी ब्रटिश सरकार को नींद से जगाने के लिए ब्रटिश असेम्बली में बम्ब से धमाका भी किया सरदार भगत सिंह जी निडर,महान स्वतंत्रता नायक,सच्चे राष्ट्र भगत थे वह अपनी राष्ट्र भक्ति से पूरे देश मे एक विचार के रूप में व्याप्त हुए और हर वर्ग को स्वाधीनता संग्राम के लिए प्रेरित किया यह बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है कि देश आजादी से लेकर अब तक कि किसी भी सरकार ने सरदार भगत सिंह जी को सम्मान नही दिया वो सभी यह भूल चुके है कि आज आजाद भारत की जिस हवा में वह और हम साँसे लेने के साथ-साथ जो सुख सुविधा भोग रहे है यह हमें 23 वर्ष के बलिदानी सरदार भगत सिंह व हजारों स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत के उपरांत ही हमे आजादी प्राप्त हुई है अतः अखिल भारतीय जाट जनजागृति संगठन वर्तमान सरकार से अनुरोध करती है कि वह अविलम्ब सरदार भगत सिंह जी को शहीद का दर्जा देकर भारत रत्न से सम्मानित करने का कार्य करें मनोज तेवतिया जी ने बतलाया कि 28 सितंबर से लेकर 4 अक्टूबर एक सप्ताह गांव व तहसील स्तर पर संवाद कर सरदार भगत सिंह की जयंती को संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
मनोज तेवतिया,सुनील चौधरी,नवीन चौधरी,आर्यन चौधरी,सुचिर मलिक,सोनू,राहुल,कुलवंत,पुलकित,आदि युवाओं ने पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की।
नवीन चौधरी
प्रदेश प्रवक्ता/प्रभारी
अ०भारतीय जाट जनजागृति संगठन
3 Comments