भारत विकास परिषद युवा शक्ति ने मेधावी स्टूडेंट्स जय सिंघल और अंकुर गोयल का किया सम्मान
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
भारत विकास परिषद “युवा शक्ति की महिला संयोजिका माला सिंघल के पुत्र जय सिंघल और अंकुर गोयल का आज भारत विकास परिषद् के प्रांत के कार्यक्रम अलंकरण में स्वागत किया गया ।
आज पिलखुवा के रामा गार्डन नियर दुहरी पेट्रोल पंप पर भारत विकास परिषद् के प्रांत विकास रत्न का अलंकरण कार्यक्रम था । उसमे सभी उत्कर्ष कार्य हेतु प्रतिभा का सम्मान किया गया । जय सिंघल को 12th में 92 % मार्क्स लाने के लिए सम्मानित किया गया ।
अर्णव गोयल पुत्र अंकुर गोयल के 10th में 98.6 % मार्क्स पर उनके पिता अंकुर गोयल का सम्मान किया गया।
संस्था के सचिव मुदित मोहन ने कहा कि हमारी संस्था ने विद्या रत्न पुरस्कार की शुरुआत भी की है हम अपनी संस्था के प्रतिभाशाली बच्चो को अपने वार्षिकोत्सव पर सम्मानित करेंगे ।
संस्था के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने दोनो बच्चो को और उनके माता पिता को बहुत बहुत बधाई दी और बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
3 Comments