प्रभारी मंत्री ने किया सरकारी विघालयों का निरीक्षण, शिक्षक व बच्चों से पूछे सवाल,मिलें संतोषजनक जबाव
हापुड़। जनपद हापुड़ के प्रभारी मंत्री नरेन्द्र कश्यप , राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने जनपद के परिषदीय विद्यालय/ कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय नगर पालिका परिषद का निरीक्षण व उच्च प्राथमिक विद्यालय बछलौता (कक्षा 1 से 8 तक) विकास क्षेत्र एवं जनपद के प्रभारी मंत्री नरेन्द्र कश्यप , राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के द्वारा निरीक्षण किया गया l
विद्यालय प्रांगण में चल रहे स्वास्थ्य कैंप का निरीक्षण किया गया उसके पश्चात कक्षा 1 में अध्यापिका द्वारा बच्चों को कराई जा रही गतिविधि के बारे में मंत्री के द्वारा पूछा गया कि बच्चों को यह गतिविधि क्यों कराई जा रही है अध्यापिका के द्वारा बताया गया कि बच्चों के मौखिक और बेसिक आधार के लिए यह गतिविधि कराई जा रही है जिसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता के आदेश अनुसार राज्य संदर्भ दाता सदस्य सोहन वीर सिंह के द्वारा मंत्री को विद्यालय के कक्षा 1 में चल रही 12 सप्ताह के शैक्षिणिक कैलेंडर के बारे में बताया गया तथा यह भी बताया गया कि बच्चों की भाषा एवं संख्या ज्ञान में आधारभूत समझ को मज़बूत करने हेतु कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है ताकि बच्चे अन्य विषयों पर भी अच्छे से कार्य कर सके! जून-जुलाई में बच्चों की उपस्थिति कम रहीं हैं जिस पर उनको उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश किए गए तथा अगस्त माह की उपस्थिति को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की, साथ ही मंत्री को अवगत कराया गया कि जनपद में जिला अधिकारी के निर्देशानुसार प्रयास पंजिका भी बनाई गई है जिसके द्वारा बच्चों के अभिभावकों से संपर्क किया जा रहा है कि बच्चा विद्यालय में किस कारण से नहीं आ रहा है तथा उसका क्या फीडबैक मिल रहा है यह भी मंत्री के द्वारा पूछा गया तथा इसका सकारात्मक प्रभाव रहा कि अगस्त माह में बच्चों की उपस्थिति विद्यालय में लगभग 90% से भी अधिक थी l राज्य संदर्भ दाता भारत शर्मा के द्वारा कि उपचारात्मक शिक्षण के लिए राज्य परियोजना से निर्मित शिक्षक संदर्शिका और कार्यपत्रक का भी उपयोग किया जा रहा है मंत्री जी के द्वारा बच्चों की कापियाँ का अवलोकन किया गया तथा बड़े प्यार से बच्चों से बातचीत भी की गई तथा शिक्षकों को निर्देश दिए गए कि निरंतर बच्चों की कॉपियों में गृह कार्य देते रहे तथा उसका निरंतर चैक भी करते रहें ! इसके पश्चात रसोईघर, शौचालय मूत्रालय एवं रन रनिंग वाटर का निरीक्षण किया गया तत्पश्चात जूनियर की कक्षाओं का अवलोकन किया गया और उसके बाद विद्यालय में आज के मीनू के हिसाब से बना मध्यान भोजन दाल रोटी को खाकर भी उसकी गुणवत्ता को चैक किया गया के उत्तीर्ण बच्चों की पाठय विद्यालय की सभ विद्यालय की साफ-सफाई, व्यवस्था, मिड डे मील के सैंपल के रूप में रखे हुए खाने की गुणवत्ता को भी चेक करते हुए प्रशंसा व्यक्त की! विद्यालय के निरीक्षण के समय कुल 08 अध्यापकों के सापेक्ष 08अध्यापक उपस्थित मिले ! विद्यालय में नवीन नामांकन 19 पाया गया तथा कुल नामांकित 211 बच्चों के सापेक्ष 177 बच्चे उपस्थित मिले! इसके बाद कस्तुरबा गांधी कन्या आवासीय विद्यालय नगर पालिका का निरीक्षण दोपहर 4:00 बजे किया गया जिसमें वार्डन समेत सभी टीचर तथा 100 बच्चों के सापेक्ष 70 बच्चे उपस्थित मिले ! बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता को चेक किया गया तथा अध्यापकों को निर्देशित किया गया कि एक्टिव मोड में रहकर कार्य करें , कृषिविज्ञान तथा विज्ञान से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए जिनका बच्चों के द्वारा संतुष्ट जवाब दिया गया उसके पश्चात बच्चों के भोजन कक्ष, सोने के कक्ष, शौचालय का निरीक्षण किया गया तथा बच्चों के सोने वाले कमरों में पर्याप्त साफ-सफाई वेंटीलेशन तथा बेडरूम की चादरों को बदलने के निर्देश दिए गए साथ ही रसोई घर में चिमनी लगाने के लिए भी निर्देश दिए गए ।
इस मौके पर जनपद के सदर विधायक विजय पालिका आडती, जिला अधिकारी मेधा रूपम अपर जिलाधिकारी श्रृद्धा शांडिल्यायन,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी सूर्यकांत गिरि ,एसआरजी सोहनवीर सिंह, भारत शर्मा , फजलुर्रहमान , शशि सिंह, कोमल, सूरजपाल, मौजी राम, ज्योति, मेघा वर्मा, नीतू, शालिनी, संगीत, अनीता आदि उपस्थित रहें!
8 Comments