News
सृजन शाखा के सदस्यों ने घरों पर फहराया तिरंगा
हापुड़। भारत विकास परिषद ,सृजन शाखा हापुड के सदस्यों ने हर घर तिरंगा की मुहिम के तहत अपने अपने घरों में तिरंगा फहरा कर आजादी के 75th वे वर्ष का अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाया।
तिरंगा फहराने वालो में , अवनीश गोयल , सुमित जिन्दल, अमित गोयल(मोनू जी),प्रदीप गर्ग,भुवन जैन, अध्यक्ष-अजय बंसल,कपिल बंसल,प्रान्तीय चेयरमैन-मोहित अग्रवाल,पंकज कंसल,पंकज जैन, सचिव-सचिन कुमार अग्रवाल,हेमन्त मित्तल आदि सदस्यो सहित सभी सदस्यों ने अपना योगदान दिया।
8 Comments