News
आवास विकास कालोनीं सहित जनपद में मिलें चार कोरोना मरीज,एक्टिव केस हुए 13
हापुड़। जनपद में लोगों की बढ़ती लापरवाही के चलते शनिवार शाम तक
आवास विकास कालोनीं सहित जनपद में चार कोरोना मरीज मिलें हैं, जबकि एक्टिव केसों की संख्या 13 तक पहुंच गई है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ जनपद में काफी समय बाद लापरवाही के चलतें हापुड़ के आवास विकास कॉलोनी हापुड़ में एक , चंद्रलोक कॉलोनी हापुड़ में एक, आदर्शनगर हापुड़ में एक,पिलखुवा में एक मरीज मिलें है।
5 Comments