सीडीओ व विधायक ने किया जनपद के पहलें खेल मैदान व ओपन जिम का उद्घाटन,खेलकूद व एक्सासाइज करनें से मनुष्य का शरीर स्वस्थ व चित प्रसन्नचित रहता है- प्रेरणा सिंह
हापुड़। सीडीओ प्रेरणा सिंह ने कहा कि खेलकूद व एक्सासाइज करनें से मनुष्य का शरीर स्वस्थ व चित प्रसन्नचित रहता है। इसलिए प्रत्येक मनुष्य को अपने दैनिक जीवन में खेलकूद व योगा को भी अपनाना चाहिए।
सीडीओ हापुड़ के ग्राम रामपुर में जनपद हापुड़ के पहले खेल मैदान व ओपन जिम का उद्घाटन समारोह को सम्बोधित कर रही थी। विधायक धौलाना धर्मेश तोमर, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, जिला विकास अधिकारी देवेन्द्र प्रताप व जिला पंचायत अधिकारी विरेन्द्र सिंह ने संयुक्त रुप से इसका उद्घाटन किया ।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी सतेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अन्जू चौधरी, ग्राम प्रधान बब्बल सिंह व ग्राम सचिव महेश कुमार के कार्यो की सराहना की गई।
खेल मैदान मे सभी मानक को पूर्ण करते हुये, 200 मी० का रनिंग ट्रेक, बालीवॉल कोर्ट, कबड्डी कोर्ट, लम्बी व ऊंची कूद, योगा स्थल व ओपन जिम की सभी सुविधा उपलब्ध है। मौके पर सभी ग्रामवासी मौजूद रहे।
4 Comments