श्रीमती कमला अग्रवाल पब्लिक स्कूल मेरठ रोड हापुड़ ने आयोजित किया सिटी टॉपर सेलिब्रेशन
हापुड़ (अमित मुन्ना/मनीष) श्रीमती कमला अग्रवाल पब्लिक स्कूल, मेरठ रोड हापुड़ में बुधवार को टॉपर सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया इस अवसर पर विद्यालय को पुष्पों व विभिन्न प्रकार की झंडियों से सजाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पण कर किया गया इसमें कक्षा 10 व 12 की टॉप 10 टॉपर्स का स्वागत दोनों तरफ पंक्तियों में लगी छात्र– छात्राओं ने झंडे लहराकर एवं तिलक लगाकर किया। स्कूल की छात्रा वर्णिका शर्मा ने कक्षा १० मे 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हापुड़ शहर मे प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सभी अध्यापक अध्यापिका ने उनके ऊपर पुष्पों की वर्षा कर स्वागत किया और उन्हें अच्छे अंक लाने पर धन्यवाद दिया इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक सुनील कांत अहुवलिया ने छात्र–छात्राओं के सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
विद्यालय की प्रधानाचार्य हिमानी अग्रवाल ने खूब पढ़ो खूब बढ़ो का आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की मैनेजर गुप्ता एवं मैनेजर नरेश अग्रवाल ने शुभ आशीष दिए सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा।
9 Comments