प्लाट खरीदवानें के नाम पर रेलवें टीटीई से सवा दो लाख की ठगी,दो पर एफआईआर
हापुड़। हापुड़ रेलवें स्टेशन पर तैनात एक टीटीई ने दो लोगों पर प्लाट खरीदवानें के नाम पर 2. 21लाख रूपयें ठगनें का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस मामलें की जांच कर रही हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के आवास विकास कालोनीं निवासी
ब्रजमोहन मीणा हापुड़ रेलवें स्टेशन पर टीटीई के रूप में तैनात हैं।
थानें में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार टीटीई ने अपने दो परिचित गांधी विहार निवासी माथुर व आसिफ से मकान बनानें के लिए एक प्लाट खरीदनें की बात बताई। आरोप हैं दोनों ने उन्हें झांसे में लेकर गांव दोयमी में प्लाट खरीदन के नाम पर 2.21 लाख रूपयें एंडवास ले लिए,परन्तु प्लाट भी नहीं दिलवाया।
पीड़ित टीटीई ने जब अपने रुपयें म़ागें तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
6 Comments