साइबर ठगों ने एटीएम खाते से उड़ाए 26 हजार
हापुड़़।
ऑनलाइन ठग प्रधानमंत्री के डीजीटल इंडिया के सपने पर पलीता लगा रहे है। आए दिन एटीएम कार्ड एवं बैंक खातों से होने वाली ठगी की घटनाओं से लोग सन्न है। एक व्यापारी के खाते से घटना ठगी की घटना उस दौरान हुई, जब उनकी जेब में एटीएम कार्ड रखा था। ठगों ने 26 हजार रुपए के ट्रांसफर उनके बैंक खाते उड़ा दिए। पीड़ित ने जांच पड़ताल के लिए पुलिस को तहरीर सौंपी है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव मानक चौक निवासी संजीव कुमार ने बताया कि क्षेत्र स्थित बैंक शाखा में उनका बैंक खाता है। वह एटीएम उपयोग करते हैं। रविवार देर शाम उनके बैंक खाते से 26 हजार की धनराशि ट्रांसफर हो गई। जब धनराशि ट्रांसफर होने की जानकारी रात को उनके मोबाइल आई तो वह सन्न रह गए। आननफानन में उन्होंने एसबीआई के टॉल फ्री नबंर पर कॉलकर अपने एटीएम कार्ड को लाक करा दिया।
पीड़ित ने बताया कि मामलें में तहरीर दी है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है।
9 Comments