News
विवाह समारोह में फोटोग्राफर का कैमरा तोड़ की पिटाई
हापुड़। एक शादी समारोह में गए एक फोटोग्राफर के साथ शादी में मौजूद लोगों ने मारपीट करते हुए कैमरा तोड़ दिया। पुलिस ने मामलें में एफआईआर दर्ज की हैं।
जानकारी के अनुसार पीड़ित विकास निवासी सोटावली हापुड़ फोटोग्राफी का काम करता है । गत 30 जनवरी की रात्रि को आनंद रीजेंसी में शादी थी। इसी श्र दौरान कुछ लोगों ने विकास से पहले अभद्रता की। इसके बाद उसके साथ क जमकर मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट में कैमरा भी क्षतिग्रस्त कर दिया। विकास ने इस बारे में वर व वधू पक्ष के अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज मं कराई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ।
5 Comments