हापुड़ पुलिस ने किया अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ , एक बदमाश गिरफ्तार, हथियार बरामद
हापुड़़(अनूप सिन्हा)।
हापुड़ पुलिस ने एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ कर एक बदमाश को गिरफ्तार कर हथियार बरामद किया। जिसके कब्जे से 12 अवैध तमंचे, 02 अवैध देशी रिवाल्वर, 01 अवैध पोनिया, 02 अर्धनिर्मित बट, 04 लोहे की नाल व शस्त्र बनाने के उपरकरण बरामद हुए।
थाना हापुड़ नगर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुये एक शातिर अभियुक्त. इन्तजार उर्फ इन्तू पुत्र अब्दुल हई निवासी ग्राम राधना थाना किठोर जनपद मेरठ को डीपीएस स्कूल के पीछे रेलवे लाईन के पास से गिरफ्तार किया , जिसके निशानदेही से 12 तमंचे, 01 गिरफ्तार मोनिया, 02 देशी रिवाल्वर, 02 अर्धनिर्मित बट, 04 लोहे की नाल व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। जबकि एक बदमाश अकरम पुत्र यूनुस निवासी ग्राम राधना थाना किठोर जनपद मेरठ फरार हो गया।
थाना प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि बदमाश इन अवैध तंमचों की आसपास के जनपदों में करते सप्लाई थे और प्रत्येक अवैध तमंचे को 5000 से 6000 रूपये में बेचा जाता था।
8 Comments