सीडीसी बिपिन रावत के साथ हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद कुलदीप की अस्थियां गंगा के विसर्जित
हापुड़।
सीडीएस बिपिन रावत के साथ हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह की अस्थियां तीर्थ नगरी बृजघाट में स्वजन ने गंगा में विसर्जित की। इस दौरान उनकी के आंखों में आंसू आ गए।
बता दिया जाए कि पांच दिन पूर्व तमिलनाडु के कन्नूर में हुए हेलिकॉप्टर हादसे में देश के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ यानी सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का निधन हो गया। उनके साथ राजस्थान के जनपद झुंझनू के गांव घरदाना खुर्द निवासी स्क्वाडन लीडर कुलदीप भी शहीद हो गए थे। उनका अंतिम संस्कार उनके गांव में किया गया था। कुलदीप की ससुराल मेरठ की है। उनकी अस्थियां गंगा में विसर्जित की गई। उसके बाद उन्होंने अपने कुल पुरोहित महेन्द्र नारायण शुक्ला से वंशावली सुनकर नाम दर्ज कराया। इस दौरान दिवंगत के भाई मनोज ,पत्नी यशवनी,सास सुमन देवी,आदि स्वजन मौजूद रहे। दिवंगत के भाई मनोज ने बताया कि कुलदीप के जाने के बाद परिवार को गहरा झटका लगा है। जिसके कारण उसकी पत्नी और मां का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। बताया गया कि घटना से एक दिन पहले ही कुलदीप ने स्वजन से बात की, लेकिन परिवार के लोगों को क्या पता था कि वह उनकी कुलदीप के साथ अंतिम बात होगी। मनोज ने बताया कि कुलदीप सिंह बचपन से ही पायलट बनना चाहते थे, उनके पिता रणधीर सिंह भी सेना से सेवानिवृत्त ऑफिसर है। जबकि उनकी बहन अभिता भी सेना में डिप्टी कमांडेंट है। वही उनके चचेरा भाई राजेंद्र भी नेवी में सेवानिवृत्त है। कुलदीप बचपन से ही हाथ में जहाज लेकर सेना में भर्ती होने की बात करता था। उक्त बात कहते हुए मनोज काफी भावुक हो गए।
2 Comments