बढ़िया प्रयास : रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिन पर निर्धन परिवार की पांच बालिकाओं को उ.प्र. महिला शिक्षक संघ ने लिया गोद , पूरी करवाएंगे पढ़ाई-सुलोचना मोर्या
लखनऊ(अमित अग्रवाल )।
महारानी रानी लक्ष्मी बाई जी के जन्मदिवस पर बाराबंकी में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ के द्वारा निर्धन परिवार की पांच लड़कियों को उच्च शिक्षा तक की पढ़ाई के लिए गोद लिया गया।
प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्य ने कहा कि इससे पूर्व हमने 10 बालिकाओं को गोद लिया है जिसकी पढ़ाई से संबंधित जो आवश्यकता होती है उस सभी उन्हें उपलब्ध कराई जाती है।
आयोजित कार्यक्रम में 5 लड़कियों को स्टडी टेबल सहित उन्हें स्टेशनरी की सामग्री उपलब्ध कराई गई है आगे भी जब जब आवश्यकता होती रहेगी मेरे द्वारा इनकी पढ़ाई के लिए पूरी सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी ।
उत्तर प्रदेश महिला शिक्षक संघ की प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमने निर्धन परिवार की बालिकाओं को ब्लॉक अध्यक्ष के माध्यम से मूल्य अंकित कराते हुए सूची उपलब्ध कराई थी जिसके उपरांत सभी बालिकाओं को उनके शिक्षण कार्य को पूर्ण कराने के लिए गोद लिया गया है।
2 Comments