अपहृत को पुलिस ने किया बरामद,5 अपहरणकर्ता गिरफ्तार,तंत्रमंत्र से ठीक ना कर पानें व रूपयें वापस ना करनें पर किया था अपहरण
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
थाना धौलाना पुलिस ने अपहृत को सकुशल बरामद कर 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया , जिनके कब्जे से तंमचे व घटना में प्रयुक्त 2 कार बरामद की।
थाना धौलाना पुलिस द्वारा अपहृत को सकुशल बरामद कर 5 अपहरणकर्ताओं धौलाना निवासी सलीम पुत्र अख्तर अली , दिलशाद पुत्र इन्साद ,डासना निवासी असलम पुत्र खलील अहमद, शाहबूद्दीन उर्फ शाहबू पुत्र इकबाल ,मेरठ व बजरंग पुत्र रणजीत राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से तंमचे , घटना में प्रयुक्त 2 कार बरामद हुई हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया गया कि अपहृत दिलशाद उपरोक्त झाड फूंक का काम करते है। जिससे हमने व हमारे परिचितों ने अपना इलाज कराया था, जिसके एवज में दिलशाद द्वारा हम लोगों से कई बार रुपये लिये गये थे फिर भी ईलाज से कोई फायदा नहीं हुआ तथा हमारे पैसे भी वापस नहीं किये। तब हम सभी ने मिलकर दिलशाद उपरोक्त को सबक सिखाने के उद्देश्य से इलाज कराने के बहाने ले जाकर इसका अपहरण किया था और दिलशाद को ले जाकर हिसार सिटी में रखा था।
12 Comments