News
आपदा से लेकर निर्माण तक इंजीनियर्स के बिना कुछ भी नहीं हो सकता-आशीष मित्तल,30 इंजीनियर्स को किया सम्मानित
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
53वे इंजीनियर्स डे के मौके पर लायंस क्लब हापुड़ क्रांति उदय ने पिलखुआ स्थित संस्कार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में 30 इंजीनियर्स को समान्नित किया।
लायन क्लब के जोनल चेयरमैन आशीष मित्तल ने कहा कि आपदा से लेकर निर्माण तक इंजीनियर्स के बिना कुछ भी नहीं हो सकता। देश के विकास के धूरि इंजीनियर्स ही हैं।
वहीं संस्था की प्रेसिडेंट सौरभ सिंघल ने आधुनिक भारत के निर्माण में एम विश्वेश्वरैया के अतुलनीय योगदान के बारे में बताया, जिसे शायद ही कोई भूला पाए।
इस दौरान संस्कार ग्रुप के डायरेक्टर (इंजीनियरिंग), संस्था के कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, सचिव विशाल गुप्ता समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।
3 Comments