News
धूमधाम से मनाई गई राधा अष्टमी, भक्तों ने किया भजन कीर्तन
हापुड़/ पिलखुवा(अमित मुन्ना/राजेन्द्र राठी)।
मंगलवार को जनपद में राधा अष्टमी बड़ी ही धूमधाम से भजन कीर्तन कर मनाई गई।
पिलखुवा के जवाहर बाजार स्थित शिव मंदिर में राधा अष्टमी के उपलक्ष में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया तथा राधा रानी की पूजा अर्चना की गई। उसके बाद विधि विधान के साथ भोग लगाकर आरती की गई तथा प्रसाद वितरण किया गया उसके उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया।
. इस अवसर पर निकिता अंकुश महिपाल रोहिल्ला, ललित कुमार ,प्राप्ति, संजय शर्मा ,परी राजकुमार रोहिल्ला ,राजेंद्र कुमार ,रामअवतार वर्मा ,शिव कुमार आदि का सहयोग रहा
7 Comments