हापुड़ कैमिष्ट एसोसिएशन के योगेश,राजेन्द्र,राकेश व ब्रजभूषण को मिला एफिलेशन प्रमाण पत्र
हापुड़ (अमित मुन्ना/अनूप)।
एआईओसीडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे०एस० सिन्धे ज , महासचिव राजीव सिंहल , ओसीडीयुपी के प्रदेश अध्यक्ष दिवाकर सिंह व महासचिव सुधीर अग्रवाल के तत्वावधान में मीटिंग का आयोजन किया गया ।
गाजियाबाद होटल रेडीसान ब्लु होटल मे शैक्षणिक कार्य शाला का आयोजन प्रदेश की संस्था OCDUP के तत्वोंधान मे हुआ जिसमे मुख्य अतिथि आल इंडिया संस्था AIOCD के अध्यक्ष जे. एस. सीधे व महासचिव राजीव सिंघल मौजूद रहे।
कार्यशाला मे बिहार, पंजाब, हरियाणा, मणिपुर, दिल्ली, गुजरात आदि 12 राज्य से आये अध्यक्ष मौजूद रहे कार्यशाला मे कम्पनियो की मनमानी और ऑनलाइन का दवा व्यापारियों पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव अहम् मुद्दा रहा. विशिष्ट अतिथि के रूप मेरठ मंडल के असिस्टेंट कमिश्नर आफ डृग विनोद कुमार व हापुड के ओषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद रहे।
सभा मे पुरे प्रदेश के जिलों से आये अध्यक्ष व महामंत्री, कोषाध्यक्ष को OCDUP अध्यक्ष दिवाकर सिंह व महामंत्री सुधीर अग्गरवाल के द्वारा एफिलेसन (संबंध) प्रमाण पत्र दिया गया।
हापुड़ कैमिष्ट एसोसिएशन हापुड़ रजी० को एफिलेशन प्रमाण पत्र संस्था के चेयरमैन योगेश त्यागी,अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर, महामंत्री राकेश गुप्ता कोषाध्यक्ष ब्रजभूषण अग्रवाल को दिया गया
7 Comments