टीकाकरण में जागरूकता बढ़ानें के लिए अभियान आयोजित,प्रतियोगिताओं में 30 प्रतिभागियों ने जीते पुरस्कार
हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
हापुड। क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, मेरठ, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कोविड -19 टीकाकरण के विषय में हापुड़ जनपद के लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए एक दिवसीय मिनी आईसीओपी जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया । जिसमे लोगों को कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु टीकाकरण – “सबको वैक्सीन मुफ्त वैक्सीन” और “दवाई भी,कड़ाई भी” के संदेश के प्रति जागरूक करने के लिए पैंफलेट,स्टीकर और बैनर के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों और शहर के उपनगरीय इलाकों में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। लोगों को कोरोना टीका अवश्य लगवाने के लिए जागरूक और प्रेरित किया जा रहा है। जनपद के गुरुकुल महाविद्यालय, ततारपुर, जनपद, हापुड़ में कोविड 19 टीकाकरण के विषय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया । जिसमे उत्कृष्ट निबंध लिखने वाले 30 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, मेरठ शिवानंद पांडे ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के बारे में लोगों में जो भ्रांतियां हैं और जो गलत सूचनाएं लोगों के मन में हैं उन्हें दूर करने के लिए और टीका लगवाने के लिए सकारात्मक प्रेरणा देने के उद्देश्य से ब्यूरो आफ आउटरीच एंड कम्युनिकेशन दिल्ली और प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो लखनऊ के दिशा निर्देशों के अनुरूप यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में टीका लगवाने और कोरोना से खुद को और अपने परिवार को बचाने के संदेश को अधिकाधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है इस अवसर पर प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो लखनऊ के द्वारा पंजीकृत सांस्कृतिक दल अरविंद कठपुतली कला समूह के कलाकारों ने कोविड-19 टीकाकरण के विषय में प्रेरणात्मक शिक्षाप्रद और मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कोविड 19 टीकाकरण के विषय में निबंध प्रतियोगिता के आयोजन और पुरस्कार वितरण में गुरुकुल महाविद्यालय ततारपुर के प्रबंधन, संकाय सदस्यों और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।प्राचार्य प्रेमपाल शास्त्री ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से टीकाकरण के प्रति लोगों के मन में जो हिचकिचाहट है वह दूर होगी और अधिकाधिक लोग कोविड-19 से बचाव के उपायों का पालन करते हुए और टीका लगवा कर इस महामारी के प्रकोप से बच सकेंगे। मंच का संचालन आचार्य कुशलदेव शास्त्री ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डा शिवकुमार व्याकरण विभागाध्यक्ष,रणजीत सिंह अर्थशास्त्र विभाग,रवींद्र पाल शास्त्री,हरिशंकर तिवारी, मुकुल निर्वाण,ज्ञान सिंह हिन्दी विभागाध्यक्ष,विनोद,
प्रदीप आर्य योगदान दिया
8 Comments