News
श्री चंड़ी मंदिर में प्रशासन की मौजूदगी में खुली गुल्लक,धनराशि की गिनती जारी
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
प्रसिद्ध सिद्ध पीठ मां चंड़ी मंदिर में प्रशासन की मौजूदगी में भक्तों द्वारा चढ़ावें की धनराशि गुल्लक में कैद को लम्बे समय बाद आज खुला गया। चढ़ावें की धनराशि की गिनती शुरू हो गई।
जानकारी के अनुसार मां चंड़ी मंदिर प्रबंध समिति में विवाद के चलते लम्बें समय से मंदिर की गुल्लकों को नहीं खोला जा सका था,जिस कारण मंदिर की गुल्लकें भरनें से नोट खराब या गायब हो रहे थे। जिसकी शिकायत डीएम से की गई थी।
आज हापुड़ तहसीलदार गजेन्द्र सिंह,अन्य प्रशासनिक अधिकारी व मंदिर से जुड़ें लोगों की मौजूदगी में गुल्लक खोलकर नोटों की गिनती शुरू हो गई।
21 Comments