राजीव कंसल सुसाइड केस में शोषण को लेकर व्यापारी मिलें एसपी से,मिला आश्वासन
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
राजीव कंसल के केस में हापुड के व्यापरियों का शोषण करने के मामलें में भाजपा व व्यापार मंडल के पदाधिकारी एसपी से मिलें और न्याय की मांग की।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के
न्यू शिवपुरी निवासी प्लाईवुड व्यापारी राजीव कंसल ने कर्जें व उत्पीड़न से परेशान होनें का आरोप लगाते हुए बीते सोमवार की सुबह एलएन रोड स्थित अपने गोदाम पर अवैध देशी पिस्टल से खुद को गोली मारकर जान दे दी थी। परिजनों ने नगर के चार प्रमुख व्यापारी योगेश दलाल, मनीष मक्खन, हेमचंद सरार्फ और संजीव के खिलाफ आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मामलें को लेकर आज भाजपा व व्यापार मंडल के सदस्य एसपी दीपक से मिलें.और शोषण का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।
एसपी दीपक ने व्यापरियों को आश्वासन देते हुए कहा कि किसी भी व्यापारी का शोषण नही होगा।
उधर मृतक के पिता ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने पर परिवार के साथ अतरपुरा चौपला पर आत्मदाह की चेतावनी दी।
9 Comments