News
दीपक भूकर बनें एसपी हापुड़,नीरज जादौन एसपी बागपत
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना/अनूप)।
शासन ने आईपीएस अधिकारियों के क्रम में कानपुर के एसीपी दीपक भूकर को हापुड़ का नया एसपी बनाकर भेजा हैं,जबकि नीरज जादौन को एसपी बागपत पर भेजा हैं।
जानकारी के अनुसार ईमानदार छवि व जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को तत्काल हल करनें वालें एसपी नीरज जादौन का तबादला शासन ने एसपी बागपत के पद पर कर दिया,जबकि कानपुर के एसीपी दीपक भूकर को हापुड़ का नया एसपी नियुक्त किया हैं।
9 Comments