जोगेंद्र सिंह के नेतृत्व में लोपजा कार्यकत्ता सांसद चिराग पासवान से मिलें,संगठन व चुनाव की हुई चर्चा
हापुड़(अमित मुन्ना)।
लोक जनशक्ति पार्टी सदस्य अभियान उत्तर प्रदेश, सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी, पूर्व अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश व सलाहकार समिति के सदस्य जोगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में हापुड़ के लोपजा कार्यकत्ता दिल्ली में लोपजा अध्यक्ष व सांसद से मिलकर संगठन व विधानसभा चुनाव की चर्चा की।
लोपजा नेता जोगेंद्र सिंह आज नई दिल्ली में सांसद एवं राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान से मिलें।
उन्होंने बताया कि पार्टी के दर्जनों प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों के साथ सांसद चिराग पासवान से मिलकर पार्टी संगठन एवं आगामी विधानसभा चुनाव, पर चर्चा करते हुए आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई ।
सांसद चिराग पासवान ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव मजबूती से लड़ने एवं पार्टी के संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करने पर जोर दिया।
प्रदेश में आगामी कार्यक्रम चिराग पासवान सांसद, राष्ट्रीय अध्यक्ष के अन्य नेताओं के साथ आयोजित किए जाएंगे, आज की मीटिंग में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर आसिम खान, प्रदेश के 2 दर्जन से अधिक पदाधिकारी एवं दर्जनों जिलाध्यक्ष मौजूद रहे।
5 Comments