News
सरकार जासूसी बंद कर कालें कृषि कानून वापस लें-बसपा सांसद,संसद का किया घेराव
हापुड़(अमित मुन्ना)।
गढ़ -अमरोहा लोकसभा सीट से बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने कहा कि यह सोई सरकार जागें और जासूसी बंद कर तीनों कालें कृषि बिल वापस लें। बसपा किसानों के साथ हैं।
कुंवर अली सोमवार को संसद पर प्रदर्शन के दौरान पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने पहलें दिन से ही कृषि कानून का विरोध कर कृषि बिल की चर्चा में भाग लिया था। किसानों के हित में सरकार हठधर्मिता छोड़ कालें कानून वापस लें।
5 Comments