सड़क दुर्घटना में दो सगें भाईयों की मौत,परिवार में मचा कोहराम
हापुड़(अमित मुन्ना/गुड्डू शर्मा)।
बाईक से अपने घर लौट रहे दो सगें भाईयों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे मौकें पर ही दोनों की मौत हो गई। हृदयविदारक इस घटना से परिवार व मौहल्लें में कोहराम मचा हुआ हैं।
जानकारी के अनुसार थाना हापुड़ क्षेत्र के स्टेशन रोड़ ,असौड़ा रोड़ पर रहनें वालें दो सगें भाई नीतिन व विपिन्न देर रात 11.30 बजे गढ़मुक्तेश्वर से वापस घर लौट रहे थे,तभी उपैड़ा पुल पर एक अज्ञात वाहन ने बाईक में टक्कर मार दी। जिससे बाईकसवार दोनों भाईयों की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलतें ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच शवों को पोस्टमार्टम को भेजकर परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलतें ही परिवार व मौहल्लेंवासियों में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
6 Comments