हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
बेसिक शिक्षा विभाग की महत्वकांक्षी प्रतियोगिता मेरी उड़ान में लघु कथा लेखन में एक सरकारी स्कूल का एक बच्चा राज्य स्तर पर चयनित हुआ। बीएसए ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जानकारी के अनुसार धौलाना के उच्च प्राथमिक विद्यालय बीघेपुर के कक्षा 7 के छात्र आशु ने बेसिक शिक्षा विभाग की महत्वकांक्षी प्रतियोगिता मेरी उड़ान में लघु कथा लेखन में चयनित होकर अपने गांव का नाम राज्य स्तर पर रोशन किया है ।
कोरोना काल मे आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्रों ने अध्यापिका मोनिका सिंघल के मार्गदर्शन में प्रतिभाग किया था ।छात्रों ने मॉडल मेकिंग, चित्रकला तथा लघु कहानी लेखन में प्रतिभाग किया था ।आशु को राज्य स्तर पर चयनित होने पर बीएसए श्रीमती अर्चना गुप्ता द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा यूनिसेफ से प्राप्त प्रशस्ति पत्र प्रदान किया तथा शिक्षिका मोनिका सिंघल को भी प्रशस्ति पत्र दिया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी एम एल पटेल ने अध्यापिका मोनिका सिंघल को बधाई दी तथा आशु के स्वर्णिम भविष्य की कामना की।
6 Comments