fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

आशा वर्कर ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ बनी, सेफ्टी किट वितरित


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
आशा वर्कर ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ बन गई है,जिन्होने समय-समय पर बड़े महत्वपूर्ण काम किये है जैसे -आशा को सरकार ने राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के
तहत सरकार ने संस्थागत प्रसव बढावा देने हेतु मातृ मृत्यू को कम करनें के उद्देश्य से शुरु किया था आशा के सहयोग से संस्थागत प्रसव बडी मात्रा मे हुए ।
आशा के माध्यम से जननी सुरक्षा योजना भी सफल हुई आशा की यह भी बड़ी जिम्मेदारी है कि वे गर्भवती महिला को स्वास्थय केन्द्र तक ले जाये व वहाँ से जाने की अनुमति मिल जाने तक उनके साथ रहे इसके अलावा पैसों का समय पर भुगतान करना भी उन्ही की जिम्मेदारी है।
यह तो थोडा सा उनकी काम की भूमिका थी और अगर उनके सहयोग से सरकार को जो देश हित में मदद मिली वह कुछ देखे तो इस तरह है
भारत में मातृ मृत्यू दर बहुत अधिक थी हर साल एक लाख महिलाऐ बच्चा पैदा करते समय दम तोड देती थी
आशा की भूमिका आने पर मातृ मृत्यू कम हुई हैं संस्थागत प्रसव की संख्या बढ़ी है शिशु मृत्यु भी पहले से घटी हैं और आशा का काम काफी चुनौती पूर्ण भी है अक्सर उनको रात में घर से बाहर जाना पडता है इस तरह इनकी भूमिका को देखते हुये ,इस समय उन्हें प्रसाशन की ओर से कोरोना अपडेट की सर्वे जैसे काम के लिए आशा वर्कर घर–घर घुम रही है और स्वास्थ्य के बारे मे जानकारी ले रही है। उन्हे कोरोना से पीड़ित परिवारों मे भी जाना पड़ता है और उनके पास सम्पूर्ण स्वास्थ्य किट नही है ,जिसकी वजह से वो संक्रमित हो सकती है और उनसे हम भी बीमार हो सकते है। 

ऐसे समय मे एक्शन इंडिया/सबला समिति ने तय किया है कि हम 21गाँव मे 65 आशा वर्कर और संगिनी को  सुरक्षा किट वितरण करेगें। सुरक्षा किट मे सैनाटाईर,मास्क,पीपीटी किट,
सामाग्री है।

आशा गांव में घर-घर देती स्वास्थ्य की जानकारी।
आशा की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी,आपकी जिम्मेदारी।।

सबला समिति सदस्य-ऊषा और सुशील देवी ने गांव- अनवरपुर में ग्राम प्रधान-नरेश सैनी की उपस्थिति में आशाओं को सेफ्टी किट वितरित की।और इसी तरह गांव- कांटीखेड़ा में ग्राम प्रधान- देवेंद्र सिंह की जानकारी में सबला समिति सदस्य-अनिता, नेहा जयन्त, अनिता और सविता ने आशाओं को सेफ्टी किट वितरित की। और गांव-गोयना में ग्राम प्रधान-ममता राव की उपस्थिति में सबला समिति सदस्य-सुशीला,नीरज,अंजू,कोमल ने आशाओं को सेफ्टी किट वितरण किया। इसी प्रकार ग्राम- कुराना में ग्राम प्रधान- मौ० तारिक और ANM-पूनम कुमारी की उपस्थिति में सबला समिति सदस्य-शशी ने आशाओं को सेफ्टी किट वितरण किया।सभी ग्राम प्रधानो ने और गांव के लोगों ने इस कार्य की सहारना की। इसी के साथ-साथ एक्शन इंडिया /सबला समिति के सदस्य ASHA वर्कर को सुरक्षा किट शासन की तरफ से अन्य गाँव मे भी उपलब्ध करने की मांग को रखते हुए हस्ताक्षर अभियान भी चलायेंगे।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More

6 Comments

  1. Pingback: lsm99live.net
  2. Pingback: see
  3. Pingback: cam chat
  4. Pingback: phuket diving

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page