News
दिगम्बर जैन मंदिर , पक्षियों का अस्पताल कि या सेनेटाइज
हापुड़(अमित मुन्ना)।
नगर पालिका हापुड़ ने शनिवार को हापुड़ के दिगम्बर जैन मंदिर , पक्षियों का अस्पताल, माता मोहल्ला को सेनेटाइज करवाया।
जानकारी के अनुसार नगर में कोरोना से बचाव के लिए नगर पालिका द्वारा अस्पताल, दफ्तरों, लैब,सार्वजनिक स्थलों व घर घर , गली गली सैनाटाईजेशन करवाया जा रहा हैं।
शनिवार को नगर पालिका की टीम ने हापुड़ के दिगम्बर जैन मंदिर , पक्षियों का अस्पताल, माता मोहल्ला को सेनेटाइज करवाया।
7 Comments