टेबल पर जूते सहित पैर रखकर बिना मॉस्क आराम फरमा रहे थे डिप्टी सीएमओ,वीड़ियों हुआ वायरल,ड ीएम ने लगाई फटकार
हापुड़(अमित मुन्ना)।
जनपद के डिप्टी सीएमओ साहब अपने ऑफिस में बिना मास्क ऑफिस टेबल पर जूते सहित पैर रखकर आराम फरमा रहे थे,तभी किसी ने उनकी वीड़ियों बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। मामला संज्ञान में आनें पर डीएम ने डिप्टी सीएमओ को कड़ी फटकार लगाते हुए नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांग लिया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ जनपद में तैनात डिप्टी सीएमओ डा. राकेश अनुरागी अपने ऑफिस में बिना मास्क लगाए। ऑफिस टेबल पर पैर रखकर आराम फरामा रहें थे। जिसका किसी ने वीड़ियों बना लिया। और सोशल मीड़िया पर वायरल कर दिया।
मामला संज्ञान में आते ही डीएम अनुज सिंह ने डिप्टी सीएमओ डा.राकेश अनुरागी को जमकर फटकार लगाई। जिसके बाद जिलाधिकारी अनुज सिंह ने उन्हें नोटिस जारी कर दो दिन में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए।
9 Comments