पीएम से की देश के सरकारी व प्राईवेट अस्पता लों में ऑक्सीजन प्लांट अनिवार्य करनें की मां ग
हापुड़(अमित मुन्ना)।
उ. प्र. राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज बाल्मीकि ने पीएम मोदी को भेजें पत्र में देश के सरकारी व प्राईवेट अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट अनिवार्य करनें की मांग की हैं।
भेजें पत्र में कहा गया कि वर्तमान समय में देश में फैली जानलेवा बीमारी "कोविड-19" (कोरोना) की चपेट मे आने से भारत में बहुत लोगो की जान जा चुकी है, जिससे अत्यधिक कारण मरीजों को आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन (O2) देरी से मिलना भी एक कारण है। आपके अथक प्रयासो से उपरोक्त समस्या को ध्यान में रखते हुए जगह-जगह पर भारत देश में ऑक्सीजन (O2) प्लॉट लगाये जा रहें हैं।
उन्होंने कहा कि भविष्य एवं जनहित को ध्यान में रखते हुए सम्पूर्ण देश में सरकारी एवं निजि अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लॉट लगाना अनिवार्य किया जाये तथा देश की समस्त विकास प्राधिकरणों, औद्योगिक विकास प्राधिकरणों एवं समस्त जिला पंचायतों में अस्पतालों के मानचित्र स्वीकृत होने के लिए ऑक्सीजन प्लॉट लगाने के बाद ही मानचित्र स्वीकृति प्रदान की जाये। इस प्रयास के माध्यम से हम भविष्य में आने वाली इस तरह की चुनौतियों के लिये हम पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर रहेंगे।
7 Comments