कोरोना टेस्टिंग के लिए डीएम ने आठ गाड़ियो ं को किया रवाना, प्रत्येक ग्राम में 70 व्यक्तिय ों की की जाएगी जांच
हापुड़। जिलाधिकारी अनुज सिंह के द्वारा जनपद में कोरोना महामारी से लड़ने हेतु कोरोना टेस्टिंग के लिए आठ गाड़ियों को कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया गया। जो जनपद के प्रत्येक ग्राम में जाकर ग्राम वासियों का कोरोना टेस्टिंग की जांच करेंगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा ने बताया कि जनपद हापुड़ में कोरोना टेस्टिंग आठ गाड़ियों को भेजा गया है जो कि जनपद के प्रत्येक ब्लॉक में दो-दो गाड़ियों को भेजकर प्रतिदिन प्रत्येक ग्राम के 70 व्यक्तियों की कोरोना टेस्टिंग करेंगी। साथ ही ग्राम वासियों को कोविड-19 दवाई किट का भी वितरण करेंगी।
उन्होंने बताया कि ग्रामों में लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ कोरोना से बचाव हेतु भी आवश्यक जानकारी इन गाड़ियों के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रेखा शर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ निरीक्षक डॉ दिनेश खत्री सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रही।
5 Comments