fbpx
ATMS College of Education Menmoms Global Inc
News

विजयी जुलूस निकालते प्रधान सहित 7 गिरफ्तार, 6 वाहन बरामद

हापुड़(अमित मुन्ना)।
पंचायत चुनावों में विजय जुलूस व कोरोना नियमों का उल्लंघन रूकनें का नाम ही नहीं ले रहा है। पुलिस ने एक ओर ग्राम प्रधान सहित सात समर्थकों को गिरफ्तार कर दो गाड़ी व चार बाईक बरामद की हैं।

थाना सिम्भावली पुलिस ने ग्राम हिम्मतपुर में कोविड के नियमों का उल्लंघन कर नव निर्वाचित प्रधान मुजम्मिल व उनके 7 समर्थकों द्वारा विजयी जुलूस निकालने पर गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से जूलूस निकालने में 2 कार व 4 मोटरसाईकिल बरामद की गई हैं।
थानाध्यक्ष राहुल चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार प्रधान मुजम्मिल पुत्र हामिद अली, शादाब पुत्र मुजम्मिल , सालिम पुत्र उम्मेद , जीशान पुत्र शकील अहमद ,फरमान पुत्र इन्तजार , आरिफ पुत्र यामीन ,सलीम पुत्र सुभान अली है।

JMS World School Radhey Krishna Caters
Show More
Back to top button

You cannot copy content of this page