घर से चीज लेने घर से निकले मासूम का शव नालें से बरामद, परिजनों में मचा कोहराम ,जाम लगाने का प्रयास
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250208-WA0050.webp?fit=1160%2C653&ssl=1)
हापुड़ (यर्याथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में शनिवार दोपहर को घर के पास चीज लेने निकलें एक मासूम बच्चे का शव शाम को नालें में पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौकें पर पहुंच शव को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी। घटना से गुस्साएं लोगों ने जाम लगाने का प्रयास किया।
जानकारी के अनुसार पिलखुवा के मोहल्ला मंदिर रामपुरा रोड निवासी अमित कुमार का बेटा
कासू ( 3 ) दोपहर में खेलता हुए चीज लेने पड़ोस की दुकान पर गया था, जहां से वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया।
बच्चे को घर में ना देख परिजनों ने काफी खोजबीन की, परन्तु बच्चे का कहीं पता नहीं चल सका।
शनिवार देर शाम उधर से गुजर रहे राहगीरों ने एक बच्चे का शव नालें में पड़े देखा,तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सीओ अनिता चौहान मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर बच्चे की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी।
बच्चे की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि मामलें में शव को पीएम को भेज जांच शुरू कर दी है।