सोनू हत्याकांड का खुलासा : पत्नी से अवैध संबंधों के शक में दोस्त के मिलकर पति ने की हत्या, दोनों गिरफ्तार
सोनू हत्याकांड का खुलासा : पत्नी से अवैध संबंधों के शक में दोस्त के मिलकर पति ने की हत्या, दोनों गिरफ्तार
हापुड़(यर्याथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में मिलें सोनू के शव मामले में पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए
दो आरोपी को गिरफ्तार कर कुल्हाड़ी, मोबाइल फोन व मृतक का मोबाइल ओर बाइक सहित अन्य सामान भी बरामद किया।
पत्नी से अवैध संबंधों के शक में दोस्त के साथ मिलकर हत्या की थी। इसके अलावा पूछताछ में गौतम हत्याकांड का भी पुलिस ने खुलासा कर दिया।
जानकारी के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ब्रजघाट में वन विभाग पानी प्लांट के पास 26 नवंबर को एक अज्ञात युवक का शव मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि गढ़ पुलिस ने सोनू हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपी गढ़ निवासी अन्नू बाल्मीकि और राजपाल उर्फ राजू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और अन्य सामान सहित मृतक सोनू की बाइक और मोबाइल भी बरामद किया है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी अन्नू ने बताया कि सोनू का आरोपी के घर आना-जाना था। पत्नी से अवैध संबंधों के शक में आग बबूला हो गया और आरोपी ने अपने दोस्त राजपाल उर्फ राजू के साथ मिलकर सोनू की हत्या कर जंगल में फेंक दिया था। आरोपी के पास से मृतक का मोबाइल भी बरामद हुआ है।
आरोपी ने बताया कि मृतक सोनू ने गौतम बुद्ध नगर निवासी पवन की अपने साथी गौतम के साथ मिलकर कुछ दिन पहले हत्या कर दी थी और उसके शव को गंगा पार बंदे के पास पानी में फेंक दिया था और उसकी मोटरसाइकिल और एक मोबाइल लेकर आ गया था।