सपा सांसद इकरा चौधरी को संभल जाने से पुलिस ने रोका,हम पीड़ित लोगों से मिलने संभल जरुर जायेगें :सांसद

सपा सांसद इकरा चौधरी को संभल जाने से पुलिस ने रोका,हम पीड़ित लोगों से मिलने संभल जरुर जायेगें :सांसद

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

शनिवार को संभल जा रहे कैराना लोकसभा क्षेत्र से सपा सांसद इकरा चौधरी को छिजारसी टोल प्लाजा पर पुलिस ने रोक लिया।

आज पुलिस छिजारसी टोल प्लाजा पर डेरा डाले हुए थी। जब सांसद इकरा वहां से गुजरने की कोशिश कर रही थी, तभी सांसद की गाड़ी को पुलिस ने रोक लिया।

सांसद इकरा चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी का 15 लोगों का एक डेलिगेशन संभल के लिए जाना था। हमें वहां पर स्थिति का जायजा लेने जाना था और जो वहां पर हिंसा हुई है उसमें आरोपियों पर हम कार्रवाई की मांग करते हैं। इसी के लिए हम वहां जा रहे थे। लेकिन पुलिस ने हमें यही पर रोक लिया है और पुलिस यहां से वापस भेज रही है लेकिन हम वहां पर जाएंगे जरूर।

सीओ अनिता चौहान ने बताया कि सांसद को संभल के हालात को समझाते हुए वापस लौटा दिया गया।

Exit mobile version