ईपीएस के तहत न्यूनतम मासिक पेंशन में बढोत्तरी की मांग, डीएम को सौंपा ज्ञापन
ईपीएस के तहत न्यूनतम मासिक पेंशन में बढोत्तरी की मांग, डीएम को सौंपा ज्ञापन
, हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
भारतीय मजदूर संघ के तत्वावधान में पदाधिकारियों ने
ईपीएस स्कीम के तहत न्यूनतम मासिक पेंशन में बढोत्तरी की मांग को लेकर पीएम मोदी को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।
संगठन के जिला मंत्री ज्ञानेन्द्र सिंह ने गुरुवार को पदाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच पीएम मोदी को सम्बोधित एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा।
सौंपें ज्ञापन में कहा गया कि वर्तमान में कर्मचारी पेंशन स्कीम (ईपीएस) 1995 के अन्तर्गत न्यनतम मासिक पेंशन रूपया एक हजार रुपए सितम्बर 1, 2014 से प्रभावशील है। 10 वर्षों के दौरान महंगाई में भी काफी हद तक इजाफा हुआ है । इस कारण न्यूनतम मासिक पेंशन के एवज में मिलने वाली राशि का वास्तविक मूल्य आज की तिथि से अत्यन्त अल्प एवं नगण्य हो चुका है।
उन्होंने कहा कि पेंशन पांच हजार रुपए प्रति माह व पेंशन धारक को आयुष्मान भारत योजना का भी लाभ दिया जाएं।