वृद्धाश्रम के बुजर्गों के द्वारा करवाई गई हापुड़ के राजा की आरती

वृद्धाश्रम के बुजर्गों के द्वारा करवाई गई हापुड़ के राजा की आरती

वृद्धाश्रम के बुजर्गों के द्वारा करवाई गई हापुड़ के राजा की आरती

हापुड़। सिद्धपीठ दक्षिणमुखी श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर ट्रस्ट द्वारा गणेशोत्सव का आयोजन बहुत धूम धाम से किया जा रहा है, गणेश चतुर्थी विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा पूजा अर्चना के पश्चात बाप्पा की 15 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा की स्थापना की गई, स्थापना का पूजन व आरती विनोद गोयल जी के परिवार के द्वारा किया गया।
8 सितम्बर की प्रातः कालीन आरती व पूजन ललित सिंहल जी एवम भोग आरती का पूजन कमल गर्ग जी के परिवार ने किया, भोग आरती में मंदिर ट्रस्ट के द्वारा हापुड़ के वृद्धाश्रम के बुजुर्गों से बप्पा की आरती करवाई गई,
सांय कालीन आरती मां चंडी देवी पालकी समिति के सदस्यों के द्वारा और शयन आरती मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों के द्वारा बहुत ही श्रद्धा से की गई,
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष सहगल ने बताया कि गणेशोत्सव में सभी भक्त पूरे वर्ष इंतजार करते हैं, और पूरे नगर से भक्तगण इस कार्यक्रम में बहुत उत्साह से भाग लेते हैं। शाम की आरती में भक्तों की संख्या अधिक होने के कारण 3 सत्र रखें गए हैं
सांय 6.30 बजे, रात्रि 8.00 बजे
और रात्रि 9.30 बजे सभी आरतियों में प्रसाद की व्यवस्था भी की जाती है

Exit mobile version