88 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती मनाई ,राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी नीरू बहन ने कराया शिव का यथार्थ परिचय
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/02/screenshot_2024-02-28-16-54-22-60_7352322957d4404136654ef4adb645047E21833061474488346758-300x208.webp?resize=300%2C208&ssl=1)
पिलखुवा। 88 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती के उपलक्ष में 27 फरवरी, मंगलवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय (छीपीवाड़ा ,पिलखुवा सेवाकेंद्र) की ओर से दिनेशनगर वासियों के लिए पार्क में राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी नीरू बहन के द्वारा परमपिता परमात्मा शिव का यथार्थ परिचय , शिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य बताया गया कि अति धर्मग्लानि अर्थात घोर कलयुग का यह वही समय है जब परमपिता परमात्मा शिव धरा पर अवतरित होकर समस्त विश्व को अज्ञान अंधेरे से निकाल प्रकाश की ओर ले जाते हैं. परमपिता परमात्मा शिव कलयुग को बदलकर अति शीघ्र इस धरा पर सतयुग की पुनः स्थापना कर रहे है .साथ ही साथ परिवार में सुख ,शांति व तनाव मुक्त जीवन विषय पर प्रकाश डाला गया और मेडिटेशन का अभ्यास कराया.
इस कार्यक्रम में ममता मित्तल, दूजेंद्र सिंह , अभिषेक, निर्मल राणा,उषा ,डॉ रविंदर, दिव्या सहित अनेक भाई बहन उपस्थित रहे.