प्रभारी मंत्री ने किया अटल पार्क में पौधारोपण,पेड़ लगाने से पर्यावरण की रक्षा होती है, इसलिए पेड़ लगाना जरूरी – कपिल देव अग्रवाल
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जिला प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बुधवार की सुबह अटल पार्क में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण कर पेड़ लगाने के लिए जागरूक किया।
हापुड़ के दिल्ली गढ़ रोड स्थित अटल पार्क मे पौधारोपण के बाद मंत्री अग्रवाल ने कहा कि सभी लोगों के भीतर पेड़ लगाने का भाव जगाना है। पेड़ लगाना काफी जरूरी है। पेड़ लगाने से पर्यावरण की रक्षा होती है।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार जलवायु परिवर्तन से जल स्रोत सूख रहे हैं, ऐसे में पौधारोपण करना बेहद आवश्यक है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि न केवल पौधे लगाना जरूरी है, बल्कि जब तक वो पेड़ ना बना जाएं उनकी देखभाल करना भी आवश्यक है।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ,सदर विधायक विजयपाल आढ़ती, आयोग सदस्य मनोज बाल्मिकी,सुयश वशिष्ठ,मोहन सिंह, भाजपा नगराध्यक्ष पवन गर्ग,सुनील वर्मा आदि मौजूद थे।