News
80 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों और दिव्यांगों को घर बैठे मिलेगी मतदान करने की सुविधा
- घर पर पहुंचाएं जाएंगे फार्म-12, जो मतदान करने की जताएगा इच्छा, उन्हें फार्म भरकर लौटना होगा
- जिले में 80 वर्ष से अधिक के बुजर्ग 15493 और दिव्यांग 5734 हैं
हापुड़।
लोकसभा चुनाव का शंखनाद होते ही तैयारियों को अब अंतिम रूप देने की तैयारियां हो रही हैं। इस चुनाव में 80 वर्ष से अधिक के 15493 और 5734 दिव्यांगों को घर से मतदान करने की सुविधा दिलाए जाने की तैयारी है। इसके लिए घर-घर जाकर फार्म-12 दिए जाएंगे और जो मतदाता घर से मतदान करने की इच्छा जताएगा, उन्हें यह फार्म भरकर वापस करना होगा। इस फार्म के सत्यापन करने के बाद जिला प्रशासन नियमानुसार उन्हें सुविधा उपलब्ध कराएगा।
नगर निकाय का चुनाव हो या फिर लोकसभा अथवा विधानसभा का चुनावों में मतदान प्रतिशत को अधिक से अधिक बढ़ाए जाने के लिए निर्वाचन आयोग नए-नए कदम उठाता है। इस बार के लोकसभा चुनाव में बुजुर्गों आदि को घर पर ही मतदान की सुविधा देने का निर्णय लिया गया है। इसका लाभ इस चुनाव में भी देने के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीते दिनों चुनाव के मद्देनजर जो अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित हुई है उसमें 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को अलग से चिंहित किया गया। यही मतदाता आगामी लोकसभा चुनाव में घर बैठे मतदान की सुविधा उठा सकेंगे। इसमें 80 से अधिक आयु के 15493 बुजुर्ग मतदाता शामिल हैं। इन
मतदाताओं का घर-घर जाकर नए सिरे से सत्यापन करते हुए प्रशासन की तरफ से उन्हें फार्म-12 उपलब्ध कराया जाएगा। यह प्रक्रिया चुनाव के लिए नामांकन शुरू होने के बाद अमल में लाई जाएगी। इसी तरह दिव्यांग मतदाताओं को भी घर बैठे मतदान की सुविधा मिलेगी। जिले में 5734 दिव्यांग मतदाता ऐसे हैं, जो चलने में सक्षम नहीं हैं। ऐसे मतदाताओं को भी फार्म देकर उनकी इच्छा जानी जाएगी।