80 लाख रुपये की लागत से होगी शहर की जलभराव की समस्या का समाधान

हापुड़। पिलखुवा क्षेत्र में नगर पालिका अब एनएचएआई की अनुमति मिलने के बाद जल भराव की समस्या खत्म करने के बाद 80 लाख रुपये की लागत से नाले का निर्माण करेगी। हाईवे चौड़ीकरण एवं एलिवेटेड रोड के निर्माण के दौरान एनएचएआई की कार्यदायी संस्था एप्कों चेतक ने जल निकासी के लिए सड़क के दोनों तरफ नाले का निर्माण कराया था। लेकिन उक्त नाला ऊंचा होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। जिसके कारण लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। पालिका ने एनएचएआई को पत्राचार किया। जिसके बाद एनएचएआई ने एलिवेटेड के पिलर संख्या 12 से 3 तक नगर पालिका को नाला निर्माण करने स्वीकृति दे दी है।

पालिकाध्यक्ष विभु बंसल का कहना है कि 80 लाख से नाले का निर्माण कराया जाएगा। जिसके उपरांत नगर से जलभराव की समस्या समाप्त हो जायेगी।

Exit mobile version