हापुड़ । बाबूगढ़ क्षेत्र में लगभग 24 करोड़ की लागत से बनने वाले स्पोर्ट्स स्टेडियम के निर्माण कार्य का शुभारंभ मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, हापुड़ सदर विधायक विजयपाल आढ़ती व जिलाध्यक्ष भाजपा नरेश तोमर ने किया।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री पुनीत गोयल, मोहन सिंह, मण्डल अध्यक्ष दिनेश त्यागी, राजीव अग्रवाल, अमित चौधरी, मदन सैनी, कुनाल चौधरी, प्रमोद जिंदाल, सुधीर शर्मा, अशोक बबली तथा क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी योगेंद्र पाल सिंह सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।