जेएमएस वर्ल्ड स्कूल मे मनाया गया 75वा गणतंत्र दिवस
![ff](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/01/ff-jpg.webp?fit=1213%2C1600&ssl=1)
जेएमएस वर्ल्ड स्कूल मे मनाया गया 75वा गणतंत्र दिवस
हापुड़।
भारत के 75 में गणतंत्र दिवस को जेएमएस वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों , अध्यापक गणों तथा मैनेजमेंट ने धूमधाम के साथ उत्साह पूर्वक मनाया । कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराकर की गई, जिसमें ग्रुप निदेशक डा० आयुष सिंघल,ग्रुप सेक्रेटरी डॉ रोहन सिंघल, प्रधानाचार्य डॉ निधि मलिक, डायरेक्टर ऑफ़ जर्नल जेएमएस इंस्टीट्यूशन डॉ सुभाष गौतम , प्रिंसिपल जेएमएस इंस्टीट्यूशन डॉ धीरज सैनी उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के उपरांत माँ सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई जिसमें जेएमएस वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने गणतंत्र दिवस के लिए भरपूर उत्साह व जोश केसाथ विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी ।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों को 6वें रजत निरवाल मेमोरियल शूटिंग चैंपियनशिप कंपटीशन, शामली राइफल क्लब में प्रतिभाग लेने तथा स्थान प्राप्त करने पर सभी पदाधिकारियों द्वारा मेडल से सम्मानित किया गया। गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में रुद्र प्रताप सिंह, कार्तिक शर्मा, दिव्यांश सिंह, कृतिका शर्मा ,रिद्धिमा सिरोही, सृष्टि रहे तथा सिल्वर मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में प्रतीक तेवतिया, अभय कुमार , नैतिक गहलोत रहे। विद्यालय शूटिंग कोच अंकुश चौधरी ने बताया कि उनके बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन कर यह स्थान प्राप्त किया है भविष्य में वह विद्यार्थियों को अन्य प्रतियोगिताओं में भी इसी प्रकार सहयोग करेंगे।
![jmc](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/01/jmc-300x169.webp?resize=300%2C169&ssl=1)
![su](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/01/su-261x300.webp?resize=261%2C300&ssl=1)
![ggh](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2024/01/ggh-300x207.webp?resize=300%2C207&ssl=1)