75 साल के बुज़ुर्ग का दिल आया अपने मृतक बेटे की दूसरी पत्नी पर
75 साल के बुज़ुर्ग का दिल आया अपने मृतक बेटे की दूसरी पत्नी पर
हापुड़: गांव के एक 75 वर्षीय व्यक्ति को अपने मृत बेटे की दूसरी पत्नी से प्यार हो गया। उनके कहने पर दादा ने अपने ही नाबालिग पोते और पोती को घर से निकाल दिया. बार-बार ठोकर खाने पर बाल कल्याण समिति ने लिया संज्ञान। बच्चों और दादा की काउंसिलिंग कर दस दिन में बच्चों के प्रति अपना व्यवहार बदलने के आदेश दिए। बच्चों को परेशान करने पर कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अभिषेक त्यागी ने बताया कि काउंसलिंग में बच्चों ने दादा और सौतेली मां पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दादा को दस दिन की अंतिम चेतावनी दी गई है, यदि बच्चों के प्रति व्यवहार में सुधार नहीं हुआ तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
9 Comments